आज ही करा लें अपने बच्चें के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट, नहीं आएगी पढ़ाई में कोई रुकावट

हर माता पिता को अपने बच्चें के उज्जव भविष्य की चिंता रहती है। बच्चें के अच्छे भविष्य के लिए उसका पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी होता है। हर मां बाप अपने बच्चें को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता है। लेकिन आजकल ज्ञान का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल बस लूटने का धंधा बनकर रहा गए हैं। हर स्कूल की अपनी अलग-अलग स्कीम इन्हीं सब वजहों के चलते आजके माता पिता अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए परेशान रहते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपने बच्चें की पढ़ाई पर अच्छे से निवेश कर सकते हैं।

उज्जव भविष्य

बच्चे का नाम करा दें फिक्स्ड डिपॉजिट

अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट सहसे सरल और उत्तम माना जाता है। यह 1 से 5 साल तक के होते हैं। यह आप पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ बैक में भी करा सकते हैं। इसकी अवधि 10 साल तक की बढ़ाई जा सकती है। पोस्ट ऑफिस में चलने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.3 फीसद की दर से ब्याज मिलता है। वहीं बैंक, स्मॉल फाइनेंशियल बैंक और NBFC में चलने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 7 से 9 फीसद तक जाती है। इससे आपके बच्चें की पढ़ाई पर ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा और आपको किसी भी तरह की कठिनाईयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

23 नवंबर को भारत में रिलीज होगी ‘द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब’

बच्चे के नाम से खुलवाएं पीपीएफ खाता

आप अपने बच्चे के नाम से पीपीएफ खाता भी खुलवा सकते हैं। ये भी जोखिम रहित निवेश विकल्प माने जाते हैं। इसमें निवेश कर आप अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए मोटी राशि जोड़ सकते हैं। भारतीय डाकघर यानी इंडिया पोस्ट में चलने वाले 15 वर्षीय पीपीएफ खाते में आप अपने बच्चे के नाम से अकाउंट खुलवाकर उसमें निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इस खाते पर मिलने वाली ब्याज दर 8 फीसद होती है। जो कि आज के महंगाई के दौर में काफी ज्यादा है।

उज्जव भविष्य

 

MP चुनाव में काले धन के उपयोग को रोकने के पुख्ता इंतजाम : रावत

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट 

अगर आपका बच्चा 1 साल का है या फिर 1 साल का होने वाला है तो महंगाई के इस दौर में उसकी पढ़ाई के लिए अभी से फिक्रमंद हो जाइए। अगर आप और आपकी पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं तो अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए हर महीने 3000-3000 रुपये बचा सकते हैं। इस हिसाब से आप इस राशि को सिप में निवेश करें। 6 हजार रुपये महीने का सिप 3 साल में 15 फीसद के अनुमानित रिटर्न के लिहाज से 2.5 लाख रुपये में बदल जाएगा। अमूमन बच्चे 3 से 4 साल की उम्र में ही पढ़ाई शुरू करते हैं और बच्चे की शुरुआती शिक्षा के लिए यह राशि पर्याप्त होगी।

LIVE TV