ऐसे हेयरस्टाइल बनाकर जाए ऑफिस, सबकी होगी आप पर नज़र
लड़कियों को अपने बालों की साज संजा का बढ़ा शौक होता है। फिर चाहे वह घर पर ही क्यों न रह रहीं हो लेकिन बाल इधर से उधर नहीं हो सकते हैं। इसी तरह अगर आप अपने ऑफिस में स्टाइलिश और पेशेवर लगना चाहते हैं तो सही कपड़ों के चयन के साथ स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी बहुत जरूरी है। आपका लुक आपने ऑफिस में बहुत कुछ बोलता है।
शैग स्टाइइल
जिन लड़कियों को बाल लंबे नहीं पसंद उनके ऊपर शैग स्टाइल के बाल बहुत अच्छे लगते हैं। शैग स्टाइल के बाल आपको एक अलग ही लेबर पर लेकर जाएगा। ट्रेंडी लुक के लिए बालों की बनावट के हिसाब से सामने और पीछे से अनेक असमान लडि़यों के साथ चौपी शेग ट्राइ करके देखें।
साइड लेयरिंग
एक ही साइड में बालों को सेट करके कोई भी उससे जल्दी बोर हो जाता है। अगर आप खुद को डिफरेंट लुक में दिखाना चाहती हैं, तो बालों को साइड लेयरिंग स्टाइल दे सकती हैं। साइड लेयरिंग फेस को यंग लुक देने के साथ मॉडर्न भी बनाती है। अगर बालों पर कलर किया हो, तो यह लेयरिंग स्टाइल काफी स्टाइलिश लुक देता है।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत का वीडियो वायरल नाक के बाल निकलती आई नज़र
पिक्सी स्टांइल
यह हेयरस्टाइइल में बाल बहुत छोटे हो जाते हैं। नेचरल लुक के लिए यह हेयर स्टाइल काफी बढ़िया है। इसमें बालों को सजाने व संवारने की जरूरत ही नहीं पड़ती। बालों के सिरे ब्रोकन एग स्टाइल में कटे होते हैं, जिससे इन पर अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती।
बेस्ट हेयरस्टाइल
बॉब कट महिलाओं की सबसे पसंदीदा हेयरस्टा्इल है। जिन्हें बाल छोटे चाहिए और साथ में फेमिनिन लुक भी चाहिए, उनके लिए यह हेयर स्टाइल सबसे बेहतर है। इससे आपका लुक सॉफ्ट लगता है। महिलाओं को इसे संवारने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।
यह भी पढ़ें: वजन बढ़ाने वाले इस सप्लीमेंट्स के साइड इफेक्ट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बैंग के साथ बड़े बाल
लंबे बालों का चयन तो हमेशा से ही चलता रहा है। लंबे और सीधे बाल हर सीजन अच्छे लगते हैं। इस तरह के बालों से लंबे बालों के साथ चहरे की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। लंबे बालों पर अगर बैंग लगाया जाए तो और भी अच्छा लगता है।