Makar Sankranti: इस साल 14 नहीं 15 जनवरी को सकर संक्रांति, जानें पूजा की विधि और तरीका

नई दिल्ली: मकर संक्रांति से पहले देशभर में गंगा सहित पवित्र नदियों पर सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। इस खास और पावन मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया और भगवान सूर्य की अराधना की। वाराणसी, प्रयागराज और हर की पौड़ी हरिद्वार में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई।  इस मौके पर श्रद्वालुओं के लिए हर जगह खास इंतजाम किए गए हैं।

Makar Sankrantiहरिद्वार में महिलाओं और पुरुषों के स्नान के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं वहीं, प्रयागराज, वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

प्रयागराज में कल्पवासी, स्टेशनों व बस अड्डों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है और आस्था तथा  भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। प्रशासन ने इस खास मौके के लिए बसों और ट्रेनों की अतिरिक्त व्यवस्था की है। गंगासागर में रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे हैं। पुराणों में इस स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके अगर दान किया जाता है तो आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और गंगा में डुबकी लगाने से 10 गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है।

गुजरात में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10% आरक्षण आज से

सूर्य इस बार मकर राशि की संक्रांति में 14 जनवरी 2019 यानी सोमवार को रात 2.19 मिनट पर प्रवेश करेंगे और इसी के साथ मकर संक्रांति का मुहूर्त भी शुरु हो जाएगा। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जिस समय मकर की संक्रांति में सूर्य प्रवेश करते हैं उसके बाद दूसरे दिन सूर्योंदय से दोपहर तक संक्रांति का पुण्य काल माना जाता है।

इस साल 2019 का खिचड़ी का पर्व यानी मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी मंगलवार को है। इस दिन लोग अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार अलग-अलग काम करते हैं।

 

LIVE TV