यूपी में रेल हादसे : बीते तीन साल में हुए ये बड़े हादसे

यूपी में रेल हादसेलखनऊ। यूपी में रेल हादसे का दौर बदस्तूर जारी है। वास्कोडिगामा एक्सप्रेस चित्रकूट जिले के मानिकपुर के पास उस समय दुर्घटना का शिकार हुई जब सभी नींद के आगोश में थे। इस हादसे में ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। मुआवजे का ऐलान भी किया गया है।

दुर्घटना के बाद मरने वालों को 5 लाख, घायलों को एक लाख और आंशिक रूप से घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : चार साल की बच्ची से स्कूल में यौन उत्पीड़न, एफआईआर दर्ज

यूपी में रेल हादसे

23 अगस्त 2017 : को कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में एक और रेल दुर्घटना हुई थी। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मानव रहित फाटक पर देर रात ट्रेन एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में 21 लोग घायल हुए।

19 अगस्त 2017 : मुजफ्फरनगर के खतौली में 18477 पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के हादसे में 23 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हुए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पटरी से उतरे 13 कोच एक-दूसरे पर जा चढ़े थे।

30 मार्च 2017 : महोबा में को महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

15 अप्रैल 2017 : मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे रामपुर के पास पटरी से उतरे। करीब 10 लोग घायल हुए थे।

20 नवंबर 2016 : कानपुर देहात के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। हादसे में करीब 150 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के पीछे साजिश की जांच भी जारी है।

28 दिसबंर 2016 : कानपुर के रूरा रेलवे स्टेशन के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। हादसे में सौ से ज्यादा यात्री घायल हुए थे।

20 मार्च 2015 : रायबरेली के बछरांवा के पास जनता एक्‍सप्रेस (14266) के कई डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे, इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग जख्‍मी हुए थे।

26 मई 2014 : उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में गोरखधाम एक्सप्रेस ने एक खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोग मारे गए थे।

LIVE TV