यहां झरनों में उल्टा बहता है पानी, कूदने पर कांपने लगती है धरती

छत्तीसगढ़ का मैनपाट सरगुजा जिले का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। लोग इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहते है। यह स्पॉट पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। यहां पानी का बहाव नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ बहता है और यहां सड़क पर खड़ी न्यूट्रल गाड़ी 110 मीटर तक पहाड़ी की ओर चली जाती है।

मैनपाट का यह स्थान  गुरुत्वाकर्षण बल से ज्यादा प्रभावी मैग्नेटिक फील्ड है, जो पानी या वाहन को ऊपर की तरफ खींच लेता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, देशभर में ऐसी 5 और दुनिया में 64 जगह हैं।

 फिसिक्स के प्रोफेसर एके पाणिग्रही के अनुसार, “पानी ऊपर की दिशा में बहे, ऐसा तभी संभव है, जब उस स्थान पर कोई ऐसा बल मौजूद हो, जो वहां प्रभावी गुरुत्वाकर्षण बल से भी अधिक हो। यह  बल पानी को ऊपर की ओर खींच सकता है। इस तरह की जगहों पर ऐसे कई तत्व मौजूद हो सकते हैं, जो गुरुत्वाकर्षण बल से ज्यादा ताकतवर हो। हालांकि यह शोध का विषय है।’’ 

 इस जगह को लोग मानते थे भूतिया-
मैनपाट के पर्यटन अधिकारी सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक ‘‘कुछ साल पहले तक लोग इस जगह को भूतिया मानते थे लेकिन पर्यटन विभाग के प्रचार के बाद लोगों में जागरुकता बढ़ी है। आज यहां रोजाना पर्यटक घूमने आते हैं।’’ 

यह भी पढ़े-भारत की ये खूबसूरत जगहें करती है विदेशी पर्यटकों को आकर्षित, दूर-दूर से लोग आते हैं घूमने

LIVE TV