हरिद्वार में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए चार युवक एक युवती, एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल

सेक्स रैकेटहरिद्वार। खबरों के अनुसार देखा जाए तो सबसे ज्यादा मसाज पार्लरों की आढ़ में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं। जिनका शहर के हर एक कोने से पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर गिरफ्तार भी किया जा रहा है। इस तरह के शर्मनाक मामलों में ज्यादातर हाई प्रोफाइल के लोगों के शामिल होने की खबरें आती रही है। ऐसा ही एक शर्मनाक का मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां की पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़े चार युवकों और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। जो एक कमरे में पुलिस को आपत्तिजनक अवस्था में मिले जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

रोहिंग्या पर त्रिपुरा राज्यपाल का एक और बयान, कहा- इनको शरण मतलब हिंदुओं का पलायन

हरिद्वार जिले के थाना श्यामपुर पुलिस ने मंगलवार को ज्वालापुर और कोटद्वार के चार युवकों को एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। कांगड़ी के एक निजी मकान से इन सभी को गिरफ्तार किया गया। इन में से एक आरोपी कोटद्वार का हिस्ट्रीशीटर है। जो इस सेक्स रैकेट में शामिल है। मंगलवार रात लगभग साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली तब थाना श्यामपुर पुलिस ने गांव कांगड़ी में इरशाद के मकान में छापा मारा।

मौके पर पहुंची पुलिस को यह सभी आपत्तिजनक स्थिति के साथ नशे में डूबे हुए थे। यह सब स्थिति देखते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर शौकत अली पुत्र असरफ अली निवासी इंदिरानगर कस्बा कोटद्वार, जाहिद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कोटद्वार, शैलेंद्र तिवारी पुत्र सच्चिदानंद तिवारी निवासी शिवालिक नगर, योगेंद्र कुमार निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर शामिल हैं।

इस संबंध में पकड़ी गयी युवती हरियाणा की बताई जा रही है। यह युवती प्रोपर्टी डीलर और व्यापारी भी हैं। मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर सतेंद्र भंडारी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के जब्बार सिंह ने टीम के साथ मंगलवार रात 11:30 बजे जब छापा मार कर आरोपियों को पकड़ा। थानाध्यक्ष श्यामपुर प्रदीप मिश्रा का कहना है कि इस संबंध में काफी समय से शिकायत मिल रही थी। चर्चा है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर के प्रदेश के एक नेता से संबंध हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट आज आरुषि हत्याकांड पर सुनाएगा फैसला

LIVE TV