इलाहाबाद हाईकोर्ट आज आरुषि हत्याकांड पर सुनाएगा फैसला

आरुषि हत्याकांडनई दिल्ली। आरुषि-हेमराज नोएडा हत्याकांड में इलाहाबाद हाई कोर्ट आज 12 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा। फैसले में खंडपीठ के न्यायमूर्ति बीके नारायण और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्र शामिल होंगे। इस मामले में आरोपी दंपती डा. राजेश तलवार और नुपुर तलवार ने सीबीआइ कोर्ट गाजियाबाद की ओर से आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील दाखिल की है। खंडपीठ ने तलवार दंपति की अपील पर सात सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसे सुनाने की तारीख 12 अक्तूबर को तय की थी।

दोनों पक्षों की लंबी बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। अब गुरुवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। मालूम हो कि डा. तलवार की नाबालिग पुत्री आरुषि की हत्या 15-16 मई 2008 की रात नोएडा के सेक्टर 25 स्थित घर में ही कर दी गई थी।

विवेचना के दौरान घर की छत पर उनके घरेलू नौकर हेमराज का शव भी पाया गया था। सीबीआइ ने सीधा सुबूत न मिलने के कारण क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, लेकिन सीबीआइ कोर्ट ने उस पर संज्ञान लेते हुए तलवार दंपती के खिलाफ मुकदमा चलाया और उन्हें हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जिसे इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।

गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने 26 नवंबर, 2013 को राजेश और नुपुर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इससे एक दिन पहले इनको दोषी ठहराया गया था। आरुषि इनकी बेटी थी। राजेश और नुपुर फिलहाल गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं।

केस पर एक नज़र

मई, 2008 में नोएडा के जलवायु विहार इलाके में 14 साल की आरुषि का शव उसके मकान में बरामद हुआ था। शुरुआत में शक की सुई हेमराज की ओर गई, लेकिन दो दिन बाद मकान की छत से उसका भी शव बरामद किया गया। उत्तर प्रदेश की तत्काल मुख्यमंत्री मायावती ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

दीपावली स्पेशल : कम दाम में ज्यादा के शौकीनों के लिए ओक्वू ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन

आपकी हथेलियों को जोड़ने पर बनती है ये आकृति, तो कामियाबी चूमेगी कदम

LIVE TV