महिंद्रा की मराजो में है ये खास फीचर, जो देता है बड़े ब्रांड्स को टक्कर

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड एमपीवी मराजो को लॉन्च किया था। लॉन्च करते वक्त कार में एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी तो थी, लेकिन ग्राहकों को इसमें एप्पल कारप्ले की कमी खल रही थी। अब महिंद्रा ने इस एमपीवी में एप्पल कारप्ले को भी शामिल कर लिया है। इसी के साथ महिंद्रा मराजो एप्पल कारप्ले पाने वाली कंपनी की पहली कार बन गई है।

महिंद्रा की मराजो में है ये खास फीचर, जो देता है बड़े ब्रांड्स को टक्कर

आपसे किये हर वादे को पूरा करती है ये कार एप्पल कारप्ले के शामिल हो जाने से के बाद ग्राहक अब अपना आईफोन कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट कर सकेंगे। इससे उन्हें फोन कॉल्स, म्यूजिक के साथ और भी कई सुविधाएं इस्तेमाल करने में आसानी हो जाएगी और ड्राइविंग के समय डिस्टर्बेंस में कमी आएगी।

महिंद्रा मराजो की सबसे खास बात है कि इसकी डिजाइन एक शार्क जैसी है, जो लोगों में काफी आकर्षण पैदा करती है। महिंद्रा मराजो को कुल चाल वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें M2, M4, M6 और M8 शामिल है। बेस वेरिएंट M2 की कीमत शुरू होती है 9.99 लाख से जो टॉप-एन्ड वेरिएंट के लिए 13.90 लाख रुपए तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम की हैं।

महिंद्रा की मराजो में है ये खास फीचर, जो देता है बड़े ब्रांड्स को टक्कर

महिंद्रा मराजो में बिल्कुल नया 1.5-लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि अगले पहियों में पावर सप्लाई करता है।

महिंद्रा मराजो को प्रामाणत तौर पर 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।

बता देंक महिंद्रा मराजो को पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा जाएगा। महिंद्रा मराजो की डिजाइन शार्क से प्रभावित है। इसके फ्रंट में फ्रंट ग्रील लगाया गया है जिसकी डिजाइन शार्क के दांत जैसी लगती है।

इसके अलावा फ्रंट में LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, आक्रामक बंपर ईत्यादि भी लगाए गए हैं जो इसकी शोभा बढ़ाते हैं। फॉग लैंप में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।

महिंद्रा मराजो में 17-इंच का अलॉय व्हील लगाया गया है जो कि काफी स्पोर्टी लगता है। साथ ही इसमें टर्न सिग्नल के साथ इंटीग्रेटेड ORVMs भी लगा है। बात करें कार के पीछे के हिस्से की तो इसमें शार्क LED टेल लाइट, हाई स्टॉप लैंप और स्पोर्टी बंपर दिये गए हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची में कांग्रेस ने जारी किए 37 प्रत्याशियों के नाम

महिंद्रा मराजो का इंटीरियर काफी शानदार है और डिसेंट लगता है। इसे डुअल-टोन थीम पर बनाया गया है। डैशबोर्ड में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। वहीं इसके सीट और डोर ट्रिम में बैज कलर की फिनिशिंग दी गई है। कुल मिलाकर इसमें ज्यादा प्रयोग करने की कोशिश नहीं की गई है। इसे सिंपल और डिसेंट रखा गया है।

मोदी का भौकाल Create करने के लिए योगी ने वाराणसी में लिया ‘विकास’ का हाल

इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रूफ में AC वेंट्स (जो की सराउंड कुलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है) लगे हैं। केबिन में भी डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर लगा है जो कि MID यूनिट के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें आपको थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एयरक्राफ्ट-स्टाइल हैंडल ब्रेक लीवर लगाए गए हैं।

LIVE TV