फ़िल्म फुकरे के स्टार्स को मिला ‘मोस्ट ब्यूटीफूल कपल’ का सम्मान
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल को वोग ब्यूटी अवॉर्ड 2018 में ‘मोस्ट ब्यूटीफूल कपल’ का सम्मानित किया गया।
जिसके बाद से ऋचा चड्ढा और अली फजल काफी खुश और उत्साहित हैं।
मंगलवार रात को दोनों कलाकार वोग ब्यूटी अवॉर्ड 2018 में इस टाइटल से नवाजा गया।
फ्लोरल ड्रेस पहने ऋचा ने कहा, “यह सराहनीय है कि किसी ने हमें यह टाइटल देने के बारे में सोचा गया। यह टाइटल किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करना, जो आपके जीवन में महत्वपूर्ण है, बहुत अच्छा है।”
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है अली और मुझे वर्ष के ‘मोस्ट ब्यूटीफूल कपल’ के रूप में सम्मानित किया गया।”
अली ने कहा, “मोस्ट ब्यूटिफुल कपल ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानिक होकर अच्छा लगा।”
ऋचा इन दिनों मलयालम अभिनेत्री शकीला की बायोपिक पर काम कर रही हैं। इसके साथ वह ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और धारावाहिक ‘इनसाइड एड्ज 2’ में काम कर रही हैं।
ऋचा ने मसान जैसे सुपरहिट फिल्म में बेहतरीन अभिनय कर सबका दिल जीता और उनको फिल्म के लिए 68वें कॉन्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दो पुरस्कारों से नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें:-किंग खान की बेटी सुहाना बनीं कवर गर्ल, ग्लैमरस लुक में दिखी हॉट
अली इन दिनों संजय दत्त की ‘प्रस्थानम’ और तिग्मांशु धूलिया की ‘मिलन टॉकीज’ में काम कर रहे हैं।
हाल ही में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा की, ऋचा इस मूवी में लीड रोल निभाती नजर देने वाली हैं। फिल्म की पहली झलकी में वह केरल की पारंपरिक साड़ी कसावू पट्टू में शकीला के रूप में नजर आईं हैं।
इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित फिल्म में ऋचा, शकीला की भूमिका में हैं।