महापौर के औचक निरीक्षण में फेल साबित हुए नगर निगम के सफाई के दावे, सुपरवाइजर और कार्यदायी संस्था पर एक्शन का निर्देश

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार सुबह शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड के विभिन्न इलाकों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। नगर निगम अधिकारियों को बिना बताए शंकरपुरवा के आदिल नगर, वसुंधरा पुरम, गन्ने का पुरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे कई इलाकों में निरीक्षण किया गया।

महापौर को सफाई कार्य संतोषजनक नहीं मिली, इसी के साथ कई सफाईकर्मी भी गायब मिले। महापौर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कर्मचारियों की अपने सामने कराई गिनती। 22 संविदा कर्मचारियों में से 18 एवं 63 कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों में से 26 कर्मचारियों की उपस्थिति 1 घंटे में मौके पर हो सकी। इसके बाद महापौर ने सुपरवाइजर ब्रजेश पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी के साथ ही कार्यदायी संस्था को निलंबित करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए। महापौर ने एसएफआई को भी फटकार लगाई और 2 दिन में पूरे वार्ड में सफाई कराने के निर्देश दिए।

LIVE TV