चाइना की लपेट में आई लखनऊ मैट्रो, खिलौनों की तरह स्टेशन पर रहेगी खड़ी!

लखनऊ मेट्रोलखनऊ। ओवर हेड इलेक्टिक (ओएचई) वायर चाइनीज मांझा से टिप हो सकता है। दीपावली के दूसरे दिन यानी जमघट के दिन लखनऊ में पतंगबाजी लखनऊ मेट्रो के संचालन पर ब्रेक लगा सकता है। इससे निपटने के लिए लखनऊ मेट्रो के पास कोई ठोस इंतजाम नहीं है। नतीजतन मेट्रो कही भी खड़ी हो सकती है। क्योंकि मेट्रो के कई प्रयासों के बाद भी जिला व पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी चाइनीज मांझा चोरी छिपे आज भी बिक रहा है। जो मेट्रो के संचालन को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है।

बांग्लादेश ने 10,000 रोहिंग्याओं को प्रवेश की दी अनुमति

आपको बता दें कि पांच सितंबर से लखनऊ मेट्रो का संचालन शुरू हुआ है। चाइनीज मांझा के कारण डेढ़ माह में मेट्रो का संचालन तीन बार प्रभावित हो चुका है। यही नहीं, ओएचई में मांझा फंसने से मेट्रो डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर खड़ी हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन चेत नहीं रहा है। चंद दिनों पहले एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने अपने निरीक्षण के दौरान चाइनीज मांझा पर चिंता जताई थी। अब जमघट वाले दिन पतंगबाजी अधिक होने की जानकारी के बाद से मेट्रो परिचालन से जुड़े अफसर चिंतित हैं।

गरीबी दूर करने के लिए मोदी सरकार ने तैयार की नई स्कीम, टारगेट 2019!

उधर, लखनऊ मेट्रो ने दीपावली के दूसरे व तीसरे दिन ट्रैक पर विद्युतीकरण से जुड़े कुछ कर्मियों को तैनात करेगा। ओएचई टिप होने पर यह कर्मी लाइन को दुरुस्त करने का काम करेगा। अफसरों के मुताबिक संचालन बाधित न हो उसके लिए यह इंतजाम किए जाएंगे।

LIVE TV