भारत माता की जय बोलने पर बच्चों पर कार्रवाई, नहीं देने दी परीक्षा

भारत माता की जय
Demo Pic

भोपाल। मध्य प्रदेश के एक स्कूल में 20 छात्रों को “भारत माता की जय” बोलना उस वक़्त भारी पड़ गया जब इसकी वजह से उन 20 छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। मध्य प्रदेश के रतलाम के नामली कस्बे के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से इस तरह का मामला सामने आने से आग बबूला हुए परिजनों ने स्कूल के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।

गोरखपुर महोत्सव संपन्न, विवादों से दूर योगी बोले- जनता देगी जवाब

बता दें कि, रतलाम के नामली कस्बे के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में “भारत माता की जय” बोलने पर नौंवी कक्षा के छात्रों के खिलाफ स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के रूप में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को प्री बोर्ड की परीक्षा देने से रोक दिया।

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच की बात कही है। वहीं इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है और प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है।

मदरसों के खिलाफ आए रिजवी को डॉन की धमकी, कहा- मांगो माफी नहीं तो…

सूत्रों की मानें तो यह स्कूल अल्पसंख्यकों का है, जिसकी वजह से स्कूल न तो शिक्षा विभाग के नियमों का पालन करता है और ना ही जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करता है। बताया जा रहा है कि बच्चों के भविष्य के चलते परिजनों ने इस मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।

LIVE TV