संसद में सोनिया vs स्मृति, कांग्रेस नेता के बयान को लेकर मचा हल्ला

कांग्रेस (Congress) नेता और लोकसभा में नेता सदन अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद सदन में बवाल मच गया। इस बवाल में सोनिया गांधी बनाम स्मृति ईरानी सबसे आगे रहीं।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ से सम्बोधित कर दिया। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी से माफी की मांग की। इसको लेकर यूपी के दो लोकसभा क्षेत्रों की सांसद यानी कि रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और अमेठी (Amethi) से सांसद, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बीच तीखी बहस हो गई। केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने इस मामले में सोनिया गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, “सोनिया ने देश के सर्वोच्‍च संवैधानिक पद पर आसीन एक महिला के ‘अपमान’ को मंजूरी दी।” लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम सांसदों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग की।

उधर, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा, “सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि बीजेपी राई को पहाड़ बना रही है। सदन के अंदर कामकाज ठप पड़ा हुआ है। महंगाई पर हम चर्चा की मांग कर रहे हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में आंदोलन कर रहे हैं। बाहर भी अग्निपथ को लेकर हम सदन में चर्चा चाहते हैं। ” सूत्रों के अनुसार कार्यवाही स्थगित हो जाने के बाद BJP सांसद “सोनिया गांधी इस्तीफा दो” के नारे लगा रहे थे। तभी सोनिया गांधी BJP सांसद रमादेवी के पास गईं और बताया कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है। सोनिया ने रमा देवी से पूछा, “मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है…” तभी स्मृति इरानी वहां आईं और कहा, “आपका नाम मैंने लिया था…” तब सोनिया गांधी ने उनसे कहा, “डोंट टॉक टू मी…” दावा किया गया कि सोनिया गांधी, स्मृति से जब बात कर ही थीं तो उस वक्त उनका लहजा बहुत तल्ख और सख्त था।

इस बीच मामले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी से अमर्यादित व्यवहार किया। पार्टी नेता जयराम रमेश की ओर से जारी बयान के अनुसार, सोनिया जब भाजपा की सांसद रमा देवी जी से बात कर रही थीं तो स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष को घेरकर अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे।

LIVE TV