लोकसभा उपचुनाव : गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, 2 दिन तक करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं

लखनऊ। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में वर्चस्व की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी हर मुमकिन कोशिश करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में गोरखपुर से लगातार 5 बार सांसद रहे और वर्तमान में यूपी के सीएम पद की कमान संभाल रहे योगी आदित्यनाथ मतदाताओं को लुभाने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे हैं।

गोरखपुर

दो दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। योगी की सबसे पहली जनसभा पिपराइच में दोपहर 2 बजे होगी। शाम 4 बजे गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : इतिहास बदलने को तैयार जिनपिंग, चीन के भविष्य पर ताल ठोकने की कोशिश में जुटी ‘पार्टी’

अगले दिन यानी 27 फ़रवरी को सुबह 11 बजे पीपीगंज में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे सहजनवां में आयोजित सम्मेलन और दोपहर दो बजे इंद्रप्रस्थ लॉन में आयोजित ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसके बाद सीएम योगी 3.20 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि गोरखपुर लोकसभा की सीट से 1952 में पहली बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद गोरक्षनाथ पीठ के महंत दिग्विजयनाथ 1967 निर्दलीय चुनाव जीता। फिर 1970 में योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ ने निर्दलीय जीत दर्ज की। 1971 से 1989 के बीच एक बार भारतीय लोकदल तो कांग्रेस का इस सीट पर कब्ज़ा रहा। लेकिन 1989 के बाद से सीट पर गोरक्षपीठ का कब्ज़ा रहा। महंत अवैद्यनाथ 1998 तक सांसद रहे। उनके बाद 1998 से लगातार पांच बार योगी आदित्यनाथ का कब्ज़ा रहा।

यह भी पढ़ें : छात्र को मिला लश्कर-ए-तैयबा ज्वॉइन करने का मैसेज, पुलिस के उड़े होश

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव-2017 में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम का पद सौंपा गया तो वहीँ फूलपुर लोकसभा सीट पर विजयी हुए केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का उपमुख्यमंत्री बनाया गया। जिसके बाद से ये दोनों ही सीटें खाली थीं जिसपर अब 11 मार्च को उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसके निताजों का ऐलान 14 मार्च को किया जाएगा।

LIVE TV