छात्र को मिला लश्कर-ए-तैयबा ज्वॉइन करने का मैसेज, पुलिस के उड़े होश
लखनऊ। राजधानी में आतंकी संगठनों के नाम पर व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने और उसमें युवाओं को शामिल करने का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब लखनऊ के साइबर थाने में एक छात्र ने इसका मामला दर्ज कराया। इस मामले को देखते हुए एटीएस और साइबर डिपार्टमेंट दोनों सक्रिय हो गए।
थाने में दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि एक शख्स के पास एक वीडियो लिंक भेजा गया, जिसमें लश्कर के एक ग्रुप में शामिल होने की अपील की गई थी।
बता दें कि व्हाट्सएप लिंक ने न सिर्फ यूपी की बल्कि राजस्थान पुलिस के भी होश उड़ा रखे हैं। इस लिंक को खोलने पर अलकायदा और लश्कर-ए-तैयबा के कई वीडियो मिले, जिसमें युवाओं को जेहाद के नाम पर जुड़ने की अपील भी की गई।
यह भी पढ़ें-रोहिंग्या शरणार्थियों की बढ़ी मुश्किलें, शिविरों में जन्म लेने को हैं 60,000 बच्चे : WHO
दरअसल मामला लखनऊ का है, जहां एक छात्र ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने लिखा कि सोशल मीडिया पर उसे एक लिंक भेजा गया, जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने की रिक्वेस्ट की गई थी।
यह भी पढ़ें-मुख्य सचिव से मारपीट मामले में अपनी ही बात से फंसे आप विधायक बाल्यान, मामला दर्ज
इस बात की जानकारी छात्र ने फौरन पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि राजस्थान के भीलवाड़ा के एक स्कूल के कुछ छात्रों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से व्हॉट्स एप ग्रुप बनाया है। ये सभी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।