…तो इस वजह से कभी Arjun Kapoor-Ranveer Singh नहीं दिखते हैं साथ
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. ये दोस्ती बड़े पर्दे पर भी नजर आई है. लेकिन लंबे वक्त से ये स्टार्स साथ नजर नहीं आ रहे हैं. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? इसका खुलासा हाल ही में रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस के पूछे गए सवाल के जवाब में बताया.
रणवीर सिंह ने #AskSimmba के साथ फैंस से बातचीत की, इस सेशन में एक फैन ने एक्टर से पूछा कि अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह आप दोनों की जोड़ी कब वापसी कर रही है. इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह ने कहा, “मैं भी उसे बहुत याद करता हूं, बाबा बहुत बिजी है. पानीपत में इन दनों फोकस कर रहा है. सिम्बा boiz gonna kill it”
बता दें रणवीर सिंह की शादी के रिसेप्श्न में अर्जुन कपूर मलाइका के साथ नजर आए थे. लेकिन उसके बाद दोनों अपने फिल्म प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं. अर्जुन कपूर जहां फिल्म पानीपत की शुटिंग में व्यस्त हैं, फिल्म के लिए अर्जुन ने अपने लुक को भी चेंज किया है. बीते दिनों अर्जुन कपूर मास्क लगाए हुए नजर आ रहे थे. फिलहाल उनका नया लुक सामने आ गया है.
जानिए एलोरा की गुफाओं के बारे में रोचक तथ्य
वहीं रणवीर सिंह के फिल्म प्रोजेक्ट की बात करें तो वो शादी और रिसेप्शन के बाद फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं. फिल्म को डायरेक्ट रोहित शेट्टी ने किया है. ये फिल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में इस फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं. चार्टबीट पर इनस दिनों आंख मारे गाना छाया हुआ है. इसके बाद रिलीज हुआ आला रे आला सिम्बा गाने ने भी धूम मचा रखी है.