सुनिए “मोहल्ला अस्सी” के निशीथ चन्द्र की कहानी उनकी ही जुबानी

मुंबई.बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ इन दिनों काफी चर्चा में है। बनारस की गाली-बोली-भाषा वाली संस्कृति के बीच बनाया गया चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पॉलिटिकल ड्रामा यानि मोहल्ला अस्सी के अस्सिटेंट डायरेक्टर निशीथ चंद्र इन दिनों अपनी जन्मभूमि नवाबों के शहर लखनऊ आये हैं। ऐसे में हमारे साथी शिवम यादव ने उनसे फ़िल्म मोहल्ला अस्सी के बारे में बात की।

वही बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान के बहनोई की फिल्म लव यात्री में अस्सिटेंट डायरेक्टर में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने इस फिल्म से जोड़ी कई बाते बताई.

DF

बचपन से ही लेखन विद्या में रूचि रखने वाले निशीथ की कायस्थ समाज से नाता रखते हैं। उनका परिवार यही चाहता था कि वह अपने पिता के तरह सरकारी नौकरी करें, लेकिन निशीथ के सपने कुछ और ही थे।

जानिए क्यों पाकिस्तान में गूंजी किलकारियों से फराह खान ने कहा- मैं बनी खाला!

 

ऐसे में डायरेक्टर निशीथ चन्द्र ने बताया की कैसे एक फोन ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी, दरअसल फोन मुंबई से था. ये फोन सुपर स्टार सनी देओल की “फिल्म गदर एक प्रेम कथा” के सहायक कर्मी का था. जिसको लखनऊ में शूटिंग के लिए किसकी की मदद की आवश्यकता थी.

 

मजे की बात ये हैं की निशीथ को ये बात तब पता चली जब उन्हें ‘जी’  कंपनी के द्वारा परमिशन लैटर मिला.

उसके बाद उनकी मुलाकात मुंबई के कई बड़ी हस्तियों से हुई, और उनकी जिंदगी की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली.

‘कसौटी जिंदगी की-2’ की लोकप्रियता हमेशा की तरह बने रहने की उम्मीद

निशीथ ने अपनी आगामी फिल्म “मोहल्ला अस्सी” के बारे में बताया कि फ़िल्म में सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है, फ़िल्म वाराणसी के साहित्यकार काशीनाथ सिंह की किताब “काशी का अस्सी” पर आधारित है. उन्होंने ये भी बताया की वाराणसी की राष्ट्रीय भाषा किसको बोलते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ इन दिनों काफी चर्चा में है। बनारस की गाली-बोली-भाषा वाली संस्कृति के बीच बनाया गया चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पॉलिटिकल ड्रामा यानि मोहल्ला अस्सी के अस्सिटेंट डायरेक्टर निशीथ चंद्र इन दिनों अपनी जन्मभूमि नवाबों के शहर लखनऊ आये हैं। ऐसे में हमारे साथी शिवम यादव ने उनसे फ़िल्म मोहल्ला अस्सी के बारे में बात की।

डायरेक्टर निशीथ चन्द्र ने भी बताया की अब मीडिया कितना आसान हो गया है, उन्होंने वेब सीरिज में भी जानकारी दी.

निशीथ ने लखनऊ के प्रतिभाओं के बारें तारीफ करते हुए कहा की हमारें लखनऊ में बहुत सी प्रतिभाएं हैं, जिनको सही स्टेज नहीं मिल पा रह है। ऐसे में मैं कोशिश कर रहा हूँ कि यहाँ के प्रतिभाओ को एक सही मौका मिले।

 

LIVE TV