जानिए क्यों पाकिस्तान में गूंजी किलकारियों से फराह खान ने कहा- मैं बनी खाला!

मुंबई.टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है. इस सुचना बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. फराह ने एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है- Baby Mirza Malik is Here.  इसी तस्वीर पर फराह का खुद का एनिमेशन भी है जिस पर उन्होंने लिखा है- मैं खाला बन गई हूं.

Sania Mirza blessed

सानिया मिर्जा की खास दोस्त और जानी मानी कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान भी ये खबर सुनकर बहुत खुश हैं. फराह खान ने इस कपल को बधाई देते हुए लिखा है कि काफी समय बाद उन्हें इतनी अच्छी खबर मिली है और वो अब खाला बन गई हैं.

https://www.instagram.com/p/BpifBBdgUTg/?utm_source=ig_embed

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब बहुत खुश हैं और पूरे जोश-व-जुनून में हैं और अपने इस जज्बात का इजहार ट्विटर पर किया. शोएब ने लिखा है, ”बेटे के जन्म की खुशखबरी देते हुए बहुत उत्साहित हूं. सानिया भी अच्छी हैं और हमेशा की तरह स्ट्रॉंग भी हैं. दुआओं के लिए शुक्रिया. #BabyMirzaMalik”

आपको बता दें कि फराह खान और सानिया मिर्जा की दोस्ती काफी गहरी है. सानिया और फराह अक्सर अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दोनों कई बार रिएलिटी शोज में भी साथ नज़र आ चुकी हैं.

अभिनेत्री कृति खरबंदा ने ऐसे मनाया 28वां जन्मदिन

साल 2009 में सानिया ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई की थी, हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई और फिर साल 2010 में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली. सानिया और शोएब ने टेनिस खिलाड़ी के प्रेग्नेंट होने की खबर 23 अप्रैल 2018 को सोशल मीडिया पर साझा की थी.

LIVE TV