मारुति बलेनो का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लांच, त्योहारों पर मचाएगी धमाल

नई दिल्ली| मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। बता दें कि त्योहारों का महीना आने वाला है और ऐसे में मारुति ने अपनी पॉपुलर का लिमिटेड एडिशन उतार कर मार्केट में उत्सुकता पैदा कर दी है। नई बलेनो लिमिटेड एडिशन में कई एडिशनल फीचर्स जोड़े गए हैं और साथ ही इसमें स्पोर्टी बॉडी किट भी लगाए गए हैं। बता दें कि हाल ही में मारुति ने अपनी इग्निस का भी लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है।

मारुति बलेनो का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लांच, त्योहारों पर मचाएगी धमाल

मारुति बलेनो लिमिटेड एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में स्टीकरिंग, रियर स्कर्टिंग, साइड स्कर्टिंग और बॉडी साइड मोल्डिंग मिलते हैं। इसमें दी गई ब्लैक प्लास्टिक मोल्डिंग के कारण कार पहले से भी ज्यादा प्रीमियम लगती है और साथ ही यह स्पोर्टिनेस को भी बढ़ाता है। इसके अलावा कार के एक्स्टीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मारुति बलेनो लिमिटेड एडिशन के इंटीरियर में कार्बन हाइलाइट के साथ ब्लैक सीट कवर, डोर सिल गार्ड और थ्रीडी फ्लोर मैट मिलते हैं। अन्य एक्सेसरीज के तौर पर इसमें स्मार्ट की फाइंडर, नेक्सा की रिंग, प्रीमियम कुशन और प्रीमियम टिशू बॉक्स मिलते हैं।

बता दें कि मारुति सुजुकी ने बलेनो लिमिटेड एडिशन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन हम अंदाजा लगा सकते हैं कि कार के लिए स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 30 हजार रुपए से अधिक देना होगा। हाल ही में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का भी लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है और उसमें भी इसी तरह के फीचर्स और अपडेट जोड़े गए हैं।

मारुति बलेनो के पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है वहीं डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा की TUV 300 अब होगी नए कलेवर में, कंपनी ने किये कई बेहतरीन बदलाव

LIVE TV