महिंद्रा की TUV 300 अब होगी नए कलेवर में, कंपनी ने किये कई बेहतरीन बदलाव

नई दिल्ली| भारत में महिंद्रा की कारों की अपनी अलग धाक है इस कंपनी की गाड़ियां अपने दमदार प्रर्दशन के लिए जानी जाती हैं कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी कार TUV300 को लांच किया था जिसके बाद से ही उसे मार्केट में काफी पसन्द किया गया। लेकिन अब कंपनी इस कार में ऐसे बदलाव लेकर आई है जो इस कार के लुक को एकदम अलग कर देंगे।

महिंद्रा की TUV 300 अब होगी नए कलेवर में, कंपनी ने किये कई बेहतरीन बदलाव

भारत में अक्टूबर 2019 से कार की बिक्री के लिए नया क्रैश टेस्ट मानदंड लागू होना है। जिसमे पास होने के बाद ही कारो को मार्केट में उतरने का मौका मिलेगा। इसी को मद्देनजर कंपनी ने इस कार में कुछ बदलाव किये हैं।

नई कार मे बॉडी से लेकर कंपनी इंजन तक में बदलाव कि कोशिश में है।  फिलहाल मार्केट में मौजूद TUV300 कि बात करें तो इसमें mHawk80 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 84bhp पावार और 230Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह 18.49 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है। टीयूवी 300 कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक साथ 5+2 के बैठने की व्यवस्था की गई है।

कंपनी ने टीयूवी-300 को एक वास्तविक एसयूवी का अहसास देने वाले कॉम्पैक्ट मॉडल के रूप में पेश किया था, जबकि बाजार में इस वर्ग में मौजूद ज्यादातर वाहन क्रॉस ओवर मॉडल हैं। बताया जाता है कि टीयूवी-300 की बाहरी डिजाइनिंग युद्ध टैंक से प्रेरित है, जो इसे काफी आक्रामक लुक देती है। इसे पूरी तरह से एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘भक्ति’ के रंग रंगा सियासी सफरनामा, संसदीय क्षेत्र पहुँचकर मोदी पर गरजे राहुल गांधी
टीयूवी-300 का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी वर्ग की गाड़ियो टोयोटा इटिऑस क्रॉस, हुंडई आई-20 एक्टिव और फिएट एवेंच्युरा से होगा।

LIVE TV