
( माही )
सरकारी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम या लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का आईपीओ (LIC IPO) खुल गया है. सरकार ने इस आईपीओ को खरीदने वालों को एक नियम में बदलाव कर बड़ी खुशखबरी दी है। देश का यह सबसे बड़ा आईपीओ 4 मई से 9 मई तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। एलआईसी ने इस पब्लिक इशू में अपने पॉलिसीहोल्डर्स और एम्पलॉई के लिए कुछ प्रतिशत शेयर आरक्षित रखा है। वहीं, इनको हर शेयर पर बड़ी छूट भी दी जा रही है।

902-949 रुपये का प्राइस बैंड
                                                                                                                                                                                                      बता दें कि एलआईसी ने अपने शेयर का मूल्य दायरा 902-949 रुपये तय किया है। खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।
                                                                                                                                                                                                  21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
                                                                                                                                                                                        भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आम निवेशकों के लिए खोल दिया गया है। सरकार का लक्ष्य इस आईपीओ से एलआईसी के 3.5 प्रतिशत शेयर की बिक्री करके 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. एलआईसी का आईपीओ 9 मई को बंद होगा।
                                                                                                                                                                                          एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ जुटाए
                                                                                                                                                                                               बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी। एलआईसी के शेयर 17 मई को बाजार में लिस्टेड होने की संभावना है। एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे।
अब 4 नहीं सब्सक्राइब के लिए मिलेंगे 5 दिन
शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहने के कारण इस इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए आम निवेशकों को 4 दिन मिल रहे थे. लेकिन अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की अधिसूचना में कहा गया कि रिटेल निवेशक शनिवार के दिन भी आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे. इस बदलाव के बाद आप इस इश्यू को 5 दिन सब्सक्राइब कर सकेंगे।
ये तो रहीं आईपीओ की डिटेल्स, अब आते हैं मुख्य बात पर, अगर आप एलआईसी के इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो इसका क्या तरीका है, आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी और आपको क्या कुछ पता होना चाहिए, हम बता रहे हैं यहां-
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। वहीं, डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है. किसी भी ट्रेडिंग ऐप पर अपना डीमैट अकाउंट बनाइए और केवाईसी अपडेट कर लीजिए। ये दस्तावेज चाहिए होंगे-
- आईडी प्रूफ
- एज प्रूफ
- बैंक डिटेल्स
- इसके अलावा, अगर आप एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर हैं तो एलआईसी के रिकॉर्ड्स में आपकी पैन डिटेल्स अपडेटेड होनी चाहिए.
 क्या है अप्लाई करने का तरीका
- सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग अकाउंट पर लॉग इन करिए. स्क्रीन पर दिख रहे इन्वेस्टमेंट सेक्शन पर जाइए. इसमें आपको IPO/e-IPO का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करिए.
- यहां आपको अपनी बैंक अकाउंट और दूसरी डिटेल्स भरनी होंगी और फिर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- इसके बाद “Invest In IPO” ऑप्शन को सेलेक्ट करें. “LIC” के विकल्प पर क्लिक करिए.
- इसके बाद कितने शेयर लेने हैं और बिडिंग प्राइस क्या हुई, ये सारी डिटेल्स डालनी होगी.
- अब “Apply Now” पर क्लिक करके ऑर्डर प्लेस कर दीजिए।
 
 




