
राजस्थान| सांप का नाम सुनते ही हमारे दिल में एक झुरझुरी सी पैदा हो जाते है और कहीं न कहीं डर लगने लगता है। लेकिन राजस्थान से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के दो शख्स दुनिया के सबसे जहरीले सांप कोबरा के जहर का नशा करते हैं। अगर उन्हें कोबरा का जहर नहीं मिलता तो वह रह नहीं पाते। वैज्ञानिक भी उनके नशे के बारे में जानकर हैरान रह गए हैं।
खबर के अनुसार, ये दोनों शख्स नशा करने के लिए अपनी जीभ पर कोबरा से डसवाते हैं। इसका कारण यह है कि कोई और नशा इन पर काम नहीं करता। चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रीसर्च के वैज्ञानिकों को इन दोनों शख्स से मिलकर हैरान हैं। अब इंस्टिट्यूट इन पर रिसर्च करने जा रहा है।
इसके बाद जब उन्हें होश आता था तो उन्हें बेहद अच्छा लगता था। वे कहते हैं कि यह शराब या दूसरे नशों से भी ज्यादा असरदार है। एक रिसर्च के अनुसार, जहर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 3 से 4 हफ्तों तक खुशी, महानता और खूब नींद महसूस होती है।
यह भी पढ़ें: रूह कंपा देती है इस शांत सी दिखने वाली झील की सच्चाई, छूते ही पत्थर के बन जाते हैं जानवर
संस्थान के डॉ. विकास सूरी के अनुसार, ऐसे मामले कम आने के कारण यह पता लगाना मुश्किल है कि जहर का असर ये लोग झेल जाते हैं या नहीं। वहीं एक और डॉक्टर ग्रोवर ने बताया कि भारत से अभी सांप के जहर से नशा करने की चार रिपोर्ट्स सामने आई हैं।