इस मस्जिद के सामने बनेगी लक्ष्मण की भव्य मूर्ति, मुस्लिम धर्मगुरूओं ने कहा गलत हो रहा है

रिपोर्टर- अर्सलान समदी

लखनऊ। टीले वाली मस्जिद के सामने अब एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है जहाँ मस्जिद के सामने पार्क में नगर निगम द्वारा लक्ष्मण जी की भव्य मूर्ति लगाने का फैसला लिया गया है।

मस्जिद

आपको बता दे बीजेपी पार्षद दल के नेता रामकृष्ण यादव और भाजपा पार्षदों के मुख्य सचेतक रजनीश गुप्ता द्वारा रखे गए इस प्रस्ताव को हाल ही में हुई कार्यकारिणी की बैठक में मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अब नगर निगम एक भव्य मूर्ति टीले वाली मस्जिद के सामने स्थापित करेगा। वहीं दूसरी और इस फ़ैसले को लेकर मुस्लिमों में शिया-सुन्नी दोनों ही समुदाय के धर्म गुरुओं ने आपत्ति जताई है।

टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फ़ज़ले मन्नान का कहना है कि टीले वाली मस्जिद के सामने स्टेचू लगाने का फैसला गलत है क्योंकि जुमे और अलविदा जैसी तमाम नमाज़ों में यहाँ भीड़ सड़क तक पहुँच जाती है और किसी मूर्ति के आगे नामाज़ नही पढ़ी जाती।

यह भी पढ़े: PM मोदी ने जलालाबाद हमले की निंदा की, पीड़ितों के रिश्तेदारों से मिलेंगी सुषमा

इसके साथ ही शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नगर निगम के इस फैसले से नया विवाद खड़ा हो सकता है, शहर के कई चौराहे और सड़के खाली है वहाँ मूर्ति लगा दी जाए मुसलमानों को लक्ष्मण जी की मूर्ति से आपत्ति नही है लेकिन वहाँ मूर्ति लगाने से विवाद पैदा हो सकता है।

LIVE TV