लावा का नया फीचर फोन लांच, जानें क्या हैं खासियत

नई दिल्ली। घरेलू फोन निर्माता लावा इंटरनेशनल ने बुधवार को नया फीचर फोन ‘प्राइम जेड’ लांच किया, जिसकी कीमत 1,900 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले और 3डी फ्रंट ग्लास दिया गया है।

लावा

इसमें 1,200 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

लावा इंटरनेशनल के प्रमुख (उत्पाद-फीचर फोन्स) तेजिन्द्र सिंह ने एक बयान में कहा, “हमारी नई पेशकश ‘प्राइम जेड’ सबसे सुंदर फोन है, जो आप इस खंड में प्राप्त कर सकते हैं। इसकी डिजाइन काफी स्लीक है और यह पांच दिन का बैटरी बैकअप भी प्रदान करता है।”

सिंह ने कहा, “यह फीचर फोन यूजर्स के साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी एक सही फोन है, जो दूसरा फोन रखना चाहते हैं।”

महिंद्रा की नयी XUV 500 फेसलिफ्ट वर्जन का अंदाज है बेहतरीन, फ्रंट का सिंगल पीस ग्रील है खास आकर्षण

यह एक ड्युअल सिम फोन है, जो 72,000 खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह काले रंग में आता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV