सीरिया में आईएस के ठिकानों पर रूसी बमवर्षक विमानों के हमले
मॉस्को| पूर्वी सीरिया के डेर-अर-जौर प्रांत में रविवार को रूस के छह लंबी दूरी के टीयू-22एम3 बमवर्षक विमानों ने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “रूसी क्षेत्र से उड़ान भरने वाले इन बमवर्षकों ने यूफ्रेटस घाटी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया।”
राजधानी की आबोहवा में फिर घुला प्रदूषण का जहर, सांस लेना भी दूभर
रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिमी सीरिया के खेमेमिम सैन्यअड्डे में तैनात एसयू-30एमएस और एसयू-35एस ने भी इन बमवर्षकों ने भी रूसी बमवर्षक विमानों के साथ इस मिशन में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि रूसी सेना ने नवंबर की शुरुआत से ही सीरिया में आतंकवादियों को निशाना बनाकर दर्जनभर हमले किए हैं।
देश के तीनों स्तंभों को लोगों के कल्याण के लिए साथ काम करना चाहिए : पीएम मोदी
रूसी संघ परिषद की रक्षा एवं सुरक्षा समिति के मुताबिक, सीरिया में आईएस के खिलाफ यह लड़ाई इस साल के अंत तक समाप्त हो जाएगी और इसके बाद रूस अपने वायुसेना की टुकड़ियों को वहां से वापस बुला लेगा।