ईशनिंदा की आग में जल रहा पाकिस्तान, कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा
इस्लामाबाद| पाकिस्तान में कट्टरपंथी धार्मिक गुटों के विरोध प्रदर्शन से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. आलम ये है कि पाकिस्तान सरकार को झुकना पड़ा है. ईशनिंदा के मुद्दे पर कानून मंत्री जाहिद हमीद ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है.
पाकिस्तान में कट्टरपंथी गुटों का कोहराम
पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ से मिलने के बाद जाहिद ने अपना इस्तीफ़ा दिया. उन्होंने इसकी वजह शांति बहाली बताया है.
छुट्टी के दिन काम करवाने से नाराज़ इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान सरकार के खिलाफ तहरीक-ए-खत्म-ए-नबूवत कानून को लेकर तहरीक-ए-लबैक और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान पार्टी के कट्टरपंथी समर्थक पिछले दो हफ़्तों से लगातार कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
26/11 की बरसी पर बड़ा खुलासा, हाफिज नहीं इसने कराया मुंबई हमला
दो दिन पहले इसकी वजह से इस्लामाबाद में भारी हिंसक झडपें भी हुई थीं जिसके बाद सेना को मोर्चा संभालना पड़ा था. इन झडपों में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.