शुरू हुआ दोस्ती का नया अध्याय, मोदी-मैंक्रो ने किया सोलर प्लांट का उद्घाटन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों सोमवार सुबह वाराणसी दौरे पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने वाराणसी से सटे मिर्जापुर जिले में बने यूपी के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। वाराणसी दौरे के दौरान मैक्रों ऐतिहासिक नदेसर पैलेस भी जाएंगे।

सोलर प्लांट

फ्रांस के सहयोग से बना यह 75 मेगावाट का सोलर प्लांट दोनों देशों के बीच गहरी होती दोस्ती का बेहतरीन उदाहरण है।

यह भी पढ़ें : आज पीएम मोदी संग बनारस की गलियों में घूमेंगे फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

यूपी का सबसे बड़ा सोलर प्लांट

बता दें कि दादर कलां मे स्थापित सौर ऊर्जा का ये प्लांट प्रदेश का सबसे प्लांट है। 75 मेगावाट के इस सोलर प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस संयत्र से रोजाना पांच लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। जिससे करीब डेढ़ लाख परिवारों को बिजली मिल सकेगी।

इस परियोजना की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण नेडा और फ्रेंच कंपनी सोलर डायरेक्ट की ओर से की गई है। इसे नेशनल ग्रिड से जोड़ा जाएगा।

ये संयंत्र करीब 388 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यूपी के ऊर्जा मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि यह सोलर प्लांट उत्तर प्रदेश के लिए मिसाल होगा। प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इसका उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें : नक्सलियों का दिल जीतने के लिए सीएम ने बारूदी सुरंगों पर दौड़ाई बाइक

गौरतलब है कि रविवार को राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का उद्घाटन किया था। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 23 देशों के प्रमुखों और 10 मंत्रीस्तरीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैक्रों ने आईएसए सम्मेलन का उद्घाटन किया था।

LIVE TV