क्या हुआ ऐसा कि लखनऊ मेट्रो स्टेशनों पर लगानी पड़ी लंगूर की तस्वीरें, जानिए

अगर आप लखनऊ मेट्रो में सफर करने की सोच रहे हैं, तो हो सकता है बंदर भी बिना टिकट के यात्री बनकर आपके साथ सफर करने आ जाए। बंदरो के आतंक से जूझ रहे लखनऊ मेट्रो के यात्रियों को बचाने के लिए लंगूर मैदान में उतार दिए गए हैं। दरअसल, लखनऊ मेट्रो ने बंदरों को डराने के लिए नौ मेट्रो स्टेशनों पर लंगूरों की तस्वीरें चिपका दी हैं ताकि लंगूर के डर से बन्दर स्टेशन के आसपास भी न भटके।

लखनऊ मेट्रो ने 9 मेट्रो स्टेशन चिन्हित किए हैं, जहां पर बंदरों का आतंक ज्‍यादा है। उन चिन्हित स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगा दिए गए हैं। स्‍टेशन नियंत्रक विवेक मिश्रा ने बताया कि, “हमने पहले बंदरों को भगाने के लिए ‘गुस्‍सैल लंगूरों’ की आवाजें बजाई थी। इसका ज़्यादा लंबे समय तक बंदरों पर असर नहीं पड़ा। इसलिए कटआउट्स डिस्‍प्‍ले करने का फैसला लिया गया। अब जब कटआउट्स के साथ साउंड बजाया जाता है, तो इसका प्रभाव देखने लायक होता है।” उन्‍होंने आगे बताया कि बंदरो को चकमा देने के लिए वे इन कटआउट्स की पोजिशन बदलते रहते हैं। ज़ाहिर है कि बंदरों के आतंक से निपटने के लिए लखनऊ मेट्रो की ये चाल बेहद रोचक है और इससे आम जनता का मनोरंजन भी खूब हो रहा है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV