राहुल गांधी को एक और झटका, राज बब्बर ने छोड़ी यूपी की कमान

नई दिल्ली। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। निजी विदेश यात्रा का हवाला देते हुए राज बब्बर ने पार्टी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा पेश कर दिया है।

राज बब्बर

हालांकि राज बब्बर के इस्तीफे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि राज बब्बर को साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : मिट्टी खनन में रॉयल्टी खत्म करने पर लगी मुहर, जानें योगी कैबिनेट में हुए 8 बड़े फैसले

वहीँ कांग्रेस पार्टी ने अभी तक राज बब्बर का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। साथ ही जब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाता, वे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर कामकाज जारी रखेंगे।

कौन थामेगा यूपी की कमान

राज बब्बर के बाद किसे यूपी कांग्रेस की कमान सौंपी जाएगी, इसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में जितिन प्रसाद, राजेश मिश्र और ललितेशपति त्रिपाठी का नाम आगे चल रहा है।

पिछले 36 घंटों में तीसरा इस्तीफा

ये भी संभव है कि गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्षों की नियुक्ति करे। हर उपाध्यक्ष को अपना-अपना कार्यक्षेत्र संभालना होगा। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भरत सिंह सोलंकी और गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से शांताराम नाइक के बाद राज बब्बर पिछले 36 घंटों में इस्तीफा देने वाले तीसरे प्रदेश अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें : SC : RTI के तहत सूचना पाने के लिए देना होगा इतना शुल्क, 5 रुपए में होगी फोटोकॉपी

ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि जहां एक ओर देश भर में कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व खोती जा रही है वहीँ 2019 में जीत का जिम्मा लेने के लिए देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की कमान कौन संभालेगा।

LIVE TV