दुनिया की सबसे बड़ी झील: यहां हवा में लटकते है पत्थर, प्रकृति का बेमिसाल नमूना

प्रकृति ईश्वर की एक ऐसी रचना है जो इंसान को हर बार अपने बेमिसाल नमूनों से हैरान कर देती है और आज हम बात करने जा रहे है दुनिया की सबसे बड़ी झील के बारे में जहाँ सर्दियों में पत्थर हवा कुछ ऐसे लटक जाते हैं, जैसे कोई पानी की बूंद हो। इन लटकते हुए पत्थरों को दूर से देखकर ऐसा लगता है कि ये हवा में उड़ रहे हों, मगर ये बर्फ की बेहद पतली और नाजुक नोक पर टिके होते है। हाल ही में वैज्ञानिकों ने इस रहस्य को सुलझा लिया है कि आखिरकार ऐसा होता कैसे है और इसके पीछे क्या रहस्य है।


हम सब जानते है कि पत्थरों का वजन ज्यादा होता है, जिस कारण वह पानी में डूब जाते हैं लेकिन साइबेरिया में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी झील लेक बैकल(Lake Baikal) में सर्दियों के मौसम में इसके बिल्कुल विपरीत नजारा देखने को मिलता है। लेक बैकल(Lake Baikal) को बयकाल झील भी कहा जाता है। अब सवाल ये है कि आखिरकार ये पत्थर बर्फ की पतली नोक पर कैसे टिक जाते हैं।

जब सर्दियों में लेक बैकल(Lake Baikal) में बर्फ जमती है तो वह अलग-अलग तरह की आकृतियों में बदल जाती है। इस दौरान एक प्रक्रिया होती है जिसे सब्लिमेशन (Sublimation) कहते है जिसका मतलब बर्फ का ऊपर की तरफ जाना होता है। सर्दियों में जैसे ही तापमान कम होता है, पानी अलग-अलग तरह की बर्फ में बदल जाता है।इस दौरान अगर झील के नीचे से ऊपर की तरफ किसी भी तरह का सब्लिमेशन(Sublimation) होता है तो उसके ऊपर मौजूद वस्तु बाहर आ जाती है और फिर वह हवा में लटकी हुई दिखाई देती है।

सर्दियों में लेक बैकल(Lake Baikal)

यूनिवर्सिटी ऑफ लियोन(University Of Leon) के फिजिसिस्ट निकोलस टेबरले(Nicolas Tebrale) के अनुसार हवा में लटके हुए जेन स्टोन(Zen Stones) को खोजने की सबसे अच्छी जगह साइबेरिया का लेक बैकल(Lake Baikal) है। इस जगह गर्मियों में भी तापमान माइनस में ही रहता है। सर्दियों में यह स्थिति और भी ज्यादा कठोर हो जाती है। हवा में लटकते यह जेन स्टोन(Zen Stones) बेहद दुर्लभ माने जाते है, क्योंकि प्रकृति का ये हैरान करने वाला नजारा देख पाना बेहद मुश्किल होता है।

यह भी पढ़े-धरती के पांच चमत्कारी फूड, स्वस्थ रहना है तो जरूर करें इनका सेवन

LIVE TV