अपनी काली करतूत छुपाने के लिए महिला ने बेटी को उतारा मौत के घाट

महिलानई दिल्ली। पंजाब के सरदूलगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल एक महिला ने डीएनए टेस्ट के डर से अपनी आठ महिने की बच्ची का कत्ल कर दिया। महिला को डर था कि कहीं डीएनए टेस्ट में उसकी करतूत को चिट्ठा ना खुल जाए।

बता दें कि आरोपी आंचल की शादी कुछ समय पहले ही सोहन लाल नाम के लड़के से हुई थी। शादी के पहले से ही आंचल सोनू हलवाई नाम के एक लड़के से प्यार करती थी। शादी के बाद आंचल को बच्ची प्रेमी सोनू से हुई थी।

NIA की बड़ी कामयाबी, हिज्बुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन का बेटा दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

वहीं सोहन लाल को पहले से ही अपनी पत्नी पर शक था जिससे उसे बच्ची पर शक होने लगा कि वह उसकी है या नहीं। सोहन का शक इतना बड़ गया कि उसने डीएनए टेस्ट कराने की बात कर डाली।

आंचल डीएनए टेस्ट की बात सुनकर बहुत ज्यादा घबरा गई और अपनी करतूत छुपाने के लिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी आठ साल की बच्ची को कंबल के नीचे दबाकर मार डाला।

अंगूठे का निशान नहीं हुआ मैच, हुई भूख से तीसरी मौत

फिलहाल पुलिस ने आंचल और उसके प्रेमी सोनू को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आंचल और सोनू के बीच अवैध संबंध थे। आंचल ने डीएनए टेस्ट के डर से अपनी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।

LIVE TV