योगी राज में मजदूर भी नहीं सुरक्षित, मजदूरी के समय मारी गई गोली

रिपोर्ट- अमन कुमार

लखनऊ। राजधानी की पुलिस जहां एक तरफ अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ बदमाशों के हौसले बुलंद देखने को मिल रहा है। ताजा मामला विभूति खंड थाना क्षेत्र के कसाना बिल्डिंग का है जहां पर तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर को गोली मार दी गई।

गोली लगी

कसाना बिल्डिंग पर शटरिंग का काम कर रहे मजदूर को गोली पास में मौजूद मजदूरों में हड़कम्प मच गया। जिसको आनन-फानन में लोहिया पहुंचाया गया जिसके बाद लोहिया से डाक्टरों ने ट्रामा रेफर कर दिया।

मजदूर को गोली लगने की जानकारी मिलते ही कसाना बिल्डिंग के गार्ड सुधीर ने इंचार्ज विक्रम को सूचना दिया। जिसको मौके पर पहुंच कर विक्रम ने लोहिया पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने ट्रामा रेफर कर दिया।

जानकारी पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और गोमतीनगर सीओ ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस कसाना निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास चल रही एक बिल्डिंग में पार्टी को लेकर भी जांच कर रही है। वहीं घायल युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

वहीं कसाना के निर्माणाधीन बिल्डिंग के गार्ड सुधीर ने बताया कि घायल युवक इस बिल्डिंग में जयराम नामक ठेकेदार लाया था जो लगभग 5-6 महीनों से यहां पर शटरिंग का काम कर रहा था। साथ ही बताया है की आज भी घायल मजदूर और उसके साथ 3-4 मजदूर शटरिंग का काम कर रहे थे। तभी सभी मजदूर इसको लेकर नीचे पहुंचे और गोली लगने की जानकारी दी।

ट्रक ड्राइवर की एक गलती ने बाइक सवार 3 युवकों की जान ली

वहीं गोमतीनगर सीओ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। साथ ही बताया घायल मजदूर का ट्रामा में इलाज चल रहा है । साथ ही आस पास की जगह को चेक कर कुछ अहम बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

LIVE TV