लैब टेक्नीशियन अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन, योगी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। जहां एक तरफ सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती है। वहीँ दूसरी तरफ युवा भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को लेकर सड़को पर प्रदर्शन करता नजर आ रहे हैं। सोमवार को लखनऊ के पिक-अप भवन पर 2016 के पास आउट लैब टेक्नीशियन के अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग कर रहे थे।

लखनऊ

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से लैब टेक्नीशियन की भर्ती 2016 में निकली गयी थी, जिसके बाद लिखित परीक्षा भी हुई। लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। जिससे अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है।

इसके चलते अभ्यर्थी आयोग के दफ़्तर का घेराव करने पिकअप भवन पहुँचे थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 10 साल में कई बार भर्ती निकाली गई पर पूरी नहीं हो पाई।

इस बार भी भर्ती प्रक्रिया में डेढ़ साल बीत गया। लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किये गए हैं। हम लोग डेढ़ साल से भटक रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लैब टेक्नीशियन के अभ्यर्थियों ने चेतवानी भी दी मांग न पूरी होने वे उग्र प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- जनता की मांग, अटल से जुड़े हर स्थान पर बने उनके नाम का स्मारक

वहीँ इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन सी.बी. पालीवाल भर्ती प्रक्रिया में आने वाली देरी पर जाँच का हवाला देते नजर आए। आयोग के चेयरमैन का कहना है कि जांच प्रक्रिया के पूरी होते ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर नगर पालिका साभागार में आयोजित की गई पाठशाला

कुछ लोग भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोर्ट भी गए थे, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के पूरी होते ही साक्षात्कार कराए जाएंगे। हम आशा करते हैं कि जल्द ही रिजल्ट जारी किए जायेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV