
उत्तर प्रदेश में 2025 के पंचायत चुनावों से पहले राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अकेले चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे सत्ताधारी भाजपा में हड़कंप मच गया है।
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी ने मेरठ में चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया, जहां डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि पंचायत चुनाव गांव का चुनाव है और RLD अपने कार्यकर्ताओं के दम पर जीत हासिल करेगी। भाजपा नेतृत्व अब जयंत चौधरी से बातचीत की तैयारी कर रहा है, ताकि गठबंधन बरकरार रहे।
यह ऐलान लोकसभा चुनावों के बाद RLD-BJP गठबंधन के बीच बढ़ती खींचतान को दर्शाता है। रालोद ने कहा कि वे पश्चिमी यूपी में अपनी ताकत पर भरोसा कर रहे हैं, जहां जाट वोट बैंक मजबूत है। जयंत चौधरी ने हाल ही में कहा था कि पार्टी गठबंधन में है, लेकिन पंचायत स्तर पर स्वतंत्र रूप से लड़ना जरूरी है। भाजपा के विधायकों में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि RLD की सक्रियता से वोट बंटवारे का खतरा है। योगी सरकार के मंत्री अनिल कुमार (RLD) ने भी गठबंधन की ताकत पर जोर दिया, लेकिन पंचायत चुनाव में RLD की स्वतंत्र रणनीति ने सियासी हलचल तेज कर दी है।
RLD का यह कदम 2022 के पंचायत चुनावों में उनकी सफलता पर आधारित है, जहां उन्होंने कई जिलों में जीत हासिल की थी। भाजपा अब जयंत को मनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुला सकती है।