जानिए कौन थे जफरयाब जिलानी, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

लखनऊ: अयोध्या बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ में अंतिम सांस ली। जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के भी मेंबर रह चुके हैं। वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ।

जफरयाब जिलानी को मई 2021 में सिर पर गंभीर चोट लगी थी। उसी दिन उन्हें मेदांता में भर्ती करवाया गया था। उनका इलाज गंभीर हालत में आईसीयू में चल रहा था। न्यूरो विभाग के डॉक्टरों द्वारा प्रारंभिक जांच और सीटी स्कैन किए जाने के बाद पता लगा कि उनके ब्रेन के अगले हिस्से में खून का थक्का जम गया है। सफल सर्जरी के बाद उसे हटाया गया था।