जेलों में नहीं थम रहा खूनी खेल, सलाखों के पीछे हुई चाकूबाजी

रिपोर्ट- विनीत तिवारी

यूपी की जेलों में खुले आम खूनखराबा होना अब आम बात हो गयी है। अभी चंद रोज पहले जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि हमीरपुर की जिला जेल में चाकू चल गये और एक कैदी जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल हो गया। जिसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेल में चाकूबाजी

उसकी हालत गम्भीर होने की वजह से इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। जेल में चाकू चलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

काफी दिनों से खुर्खियों में रह रही हमीरपुर ज़िले की जिला कारागार में बन्द कैदियों के बीच गैंगवार चल रहा है। इसी के चलते आज सुबह हत्या के आरोप में बंद दो कैदी आपस मे भिड़ गये और चाकू चल गये। जिसमें जेल के हेड सिपाही निरंजन और कैदी संजय लाड़ी ने मिल कर दूसरे कैदी बाबू राम को चाकू मार कर घायल कर दिया।

आनन-फानन में जेल के सिपाही घायल कैदी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसको गंभीर हालत को देखते डॉक्टरों ने कैदी को इलाज के लिये कानपुर रेफर कर दिया है। घटना से सकते में आये जिला प्रशासन ने मौके में सदर एस डीएम को जाँच के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:- राहुल की ‘झप्पी’ पर राज बब्बर ने दिया ऐसा बयान जिसे हर कांग्रेसी सुनना चाहेगा

वहीँ एसडीएम की मानें तो घायल कैदी ने खुद चम्मच को चाकू बनाकर खुद पर प्रहार किया है। मामले की जाँच जारी है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।

हमीरपुर ज़िले की जिला कारागार हमेशा शुर्खियो में रहती है। पिछले दिनों इसी जेल के भीतर कैदियों को तालिबानी ढंग से बर्बरता पूर्वक पीटे पीट कर कैदियों की खाल उधेड़ देने और जेल के भीतर बार बालाओं के ठुमके लगाने के वीडियो वॉयरल हुआ था।

यह भी पढ़ें:- इंसानियत का गला घोंटता गुस्से का कहर, रुपए मांगने पर मिली सजा-ए-मौत

वीडियो की खबरें चलने के बाद जेल अधीक्षक एसबी सिंह को निलंबित कर दिया गया। तब से जेल अधीक्षक का चार्ज ADM कुंज बिहारी अग्रवाल के पास है। इसके बावजूद आज जेल में चाकू बाजी हो जाने से फिर से हमीरपुर जेल चर्चा में आ गयी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV