इंसानियत का गला घोंटता गुस्से का कहर, रुपए मांगने पर मिली सजा-ए-मौत
रिपोर्टर- फहीम खान
रामपुर। यूपी के रामपुर में एक युवक को मीट के रुपए मांगने की सज़ा अपनी जान देकर चुकाना पड़ी। एक गरीब युवक ने अपनी दुकान से खरीदे गए मीट के रुपए क्या मांगे। उसका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर मज़दूर युवक की गला रेत कर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है।
रामपुर के थाना मिलक खानम के मुस्तुफाबाद खुर्द निवासी कुन्नू, ओमपाल की मीट शॉप पर मज़दूरी करता था और बीती रात उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिस से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और पुलिस को इस हत्या की सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने क़ब्ज़े में कर ज़िला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ मृतक कुन्नू के घर वालों को इसकी सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुँचकर रोने पीटने लगे।
यह भी पढ़ें:- राहुल की ‘झप्पी’ पर राज बब्बर ने दिया ऐसा बयान जिसे हर कांग्रेसी सुनना चाहेगा
परिजनों के मुताबिक, कुन्नू पहले शेरा की मीट शॉप पर मज़दूरी करता था। उसने वहाँ से काम छोड़ कर ओमपाल की मीट शॉप पर काम करने लगा था।
कुन्नू ने शेरा से मज़दूरी को लेकर बीती रात आपस मे कुछ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद शेरा ने अपने दो साथी संतोष ठाकुर और दलीप के साथ मिलकर कुन्नू को धार दार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:- दबंगों की दबंगई के आगे बेबस मां को मिला किसान यूनियन का सहारा, प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
बहरहाल, मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोग शेरा, सन्तोष ठाकुर और दलीप के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।वहीँ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और आस-पास के लोगों से जानकारी ली।
देखें वीडियो:-
https://youtu.be/u5ACt7Otsoo