किम कदार्शियां ने दी फैंस को खुशखबरी, बनीं तीसरे बच्चे की मां

किम कदार्शियां लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कदार्शियां सेरोगेसी के माध्यम से तीसरे बच्चे की मां बन चुकी हैं। किम एक बार फिर बेबी गर्ल की मां बनी हैं। इस बच्ची का जन्म सोमवार को  हुआ हेै। लेकिन किम ने अपनी वेबसाइट पर कल अपने फैंस को यह खुशखबरी दी।

किम के अनुसार बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

इस बारे में बात करते हुए किम ने कहा, “सेरोगेट मदर ने सोमवार को एक हेल्दी बच्ची को जन्म दिया। हम बेहद खुश और शुक्रगुजार हैं कि सेरोगेट मदर ने हमारे इस सपने को पूरा किया। साथ ही उन डॉक्टर्स का भी शुक्रिया, जिन्होंने बच्ची की खास देखभाल की।”

किम ने तीसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए एक शानदार नर्सरी पर और बच्चों के सामान पर दिल खोलकर खर्च कर रही हैं। क्लोजर पत्रिका के मुताबिक, उनके पति कान्ये वेस्ट का कहना है कि नॉर्थ और सेंट वेस्ट की मां किम इन वस्तुओं पर नियंत्रण से बाहर होकर अत्यधिक खर्च कर रही हैं।

‘डेलीमेल डॉट को डॉट को यूके’ के अनुसार, आने वाले बच्चे की नर्सरी को सजाने के लिए किम ने इटली से महंगे खिलौने और सामान मंगवाए हैं।

यह भी पढे़ंः राजनीति के दंगल में कूदेंगे कमल हासन, करेंगे राजनीतिक पार्टी का ऐलान

इन खिलौनों में डोल्से नोटे द्वारा डिजाइन किया हुआ मखमल का पालना, हाथ से चित्रित पालना, बच्चों के लिए रेशम से बनी गाड़ी और मेल खाती अलमारी और कुर्सी शामिल हैं। इन

सबकी कुल कीमत 40,000 डॉलर हैं।

यह भी पढे़ंः जावेद अख्तर के 73वें जन्मदिन पर जानिए कुछ अनसुने किस्से

एक सूत्र ने कहा, “किम ने अपने नए बच्चे के लिए दुनिया के कुछ सबसे महंगे खिलौने खरीदे हैं। इसमें 137,000 डॉलर का स्वरोस्की जड़ित रॉकिंग हॉर्स, 170,000 डॉलर का लुई विट्टन का टैडी बियर आदि भी शामिल हैं। यहां तक की कान्ये ने भी उन्हें कम खर्च करने के लिए कहा है क्योंकि वह इस मामले में नियंत्रण से बाहर हो गई हैं।”

सूत्र ने कहा, “किम ने घर में बच्चों के लिए एक बेबी स्पा भी बनवाया है।”

 

LIVE TV