राजनीति के दंगल में कूदेंगे कमल हासन, करेंगे राजनीतिक पार्टी का ऐलान
मुंबईः सुपरस्टार रजनीकांत के बाद कमल हासन ने भी राजनीति में आने की तैयारी कर ली है. रजनीकांत ने राजनीति में आने की ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है. अब जल्द ही कमल हासन भी पार्टी में अपनी पार्टी का नाम बता देंगे. हासन ने इसकी तारीख भी बता दी है.
रजनीकांत तमिलनाडु के अगले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ कमल ने भी राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान करने की तारीख घोषित कर दी है.
हासन पार्टी के नाम का ऐलान 21 फरवरी को करेंगे. तमिलनाडु के रमंथपुरम में अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करने का फैसला लिया है. हासन प्रदेशभर का दौरा भी करेंगे.
यह भी पढ़ेंः जावेद अख्तर के 73वें जन्मदिन पर जानिए कुछ अनसुने किस्से
वह यह यात्रा कमल अपने गृहक्षेत्र रमंथपुर से शुरू करेंगे. इसके बाद वह मदुरई, डिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे. खबरों के मुताबिक, हासन ने पिछले साल ही राजनीति में आने के संकेत दिए थे.
यह भी पढ़ेंः विजय माल्या ने शेयर किया किंगफिशर कैलेंडर का मेकिंग वीडियो
हासन ने एक बयान में कहा, वह एकछत्र राजनीति के खिलाफ अपनी यात्रा शुरू करेंगे. अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैं हमेशा लोगों के विचार को ख्याल रखूंगा. कोशिश करुंगा की हमारे कदम लोगों की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ेंगे.
पार्टी के ऐलान से पहले कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम् 2 रिलीज होगी.