जावेद अख्तर के 73वें जन्मदिन पर जानिए कुछ अनसुने किस्से

जावेद अख्तरमुंबईः बॉलीवुड के फेमस लेखक और गीतकार जावेद अख्तर का आज जन्मदिन है. जावेद अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं. जावेद अख्तर बॉलीवुड के काबिल लेखकों में से एक हैं. जावेद के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कुछ अनसुने पहलू.

जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने ही फिल्मों में लेखकों को उनके काम का श्रेय दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ी थी और जीती भी थी. उससे पहले फिल्मों में लेखकों के नाम फिल्मों के नामों में नहीं जोड़े जाते थे.

जावेद के पास खाने से लेकर रहने तक का ठिकाना नहीं था. कुछ समय खाली सड़कों और आसमान के नीचे रात बिताने के बाद उन्हें कमल अमरोही के स्टूडियो में जगह मिली.

यह भी पढ़ेंः विजय माल्या ने शेयर किया किंगफिशर कैलेंडर का मेकिंग वीडियो

बॉलीवुड इतिहास की बहुचर्चित सलीम-जावेद की जोड़ी फिल्म ‘सरहदी लुटेरा’ के दौरान बनी थी. इस सुपरहिट जोड़ी ने एक साथ करीब 24 फिल्में की, जिनमें 22 हिट फिल्में थी. लेकिन आपसी मतभेदों के चलते वर्ष 1982 में ये जोड़ी टूट गई.

इस जोड़ी की तुकबंदी इतनी सही थी कि फिल्मों में लिखते समय सलीम साहब स्टोरी आईडिया दिया करते थे वही जावेद साहब डायलॉग में अपना अंदाज पेश करते थे.

यह भी पढ़ेंः भंसाली के बाद प्रसून जोशी की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस

जावेद नास्तिक हैं और उन्होंने अपने दोनों बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर की परवरिश भी इसी प्रकार से की है और वो दोनों भी नास्तिक हैं.

जावेद को कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. उन्हें कुल 14 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. 7 बार बेस्ट स्क्रिप्ट और 7 बार बेस्ट लीरिक्स के लिए. इसके अलावा उन्हें 5 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. साथ ही साल 2013 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया.

जावेद अख्तर मशहूर उर्दू कवि कैफी आजमी के साथ बतौर सहायक काम किया. बाद में जावेद ने कैफी आजमी की ही बेटी शबाना आजमी से शादी की. इससे पहले जावेद ने हनी ईरानी से शादी की थी बाद में उनका तलाक हो गया था.

 

 

 

LIVE TV