नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशुतोष का पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार करने से मना कर दिया।
आशुतोष के आप की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह अपने जीवन में इस इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर सकते।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “कभी भी हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं। नहीं, इस जीवन में तो नहीं।”
यह भी पढ़ेंः 2022 तक अन्तरिक्ष में मानव मिशन भेजेगा भारत, इसरो के इस प्रयास से भारत होगा गौरवान्वित
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य गोपाल राय और संजय सिंह ने भी आशुतोष से मुलाकात करने की बात कही है।
गोपाल राय ने ट्वीट किया है कि आशुतोष का फैसला दुःखद है, उनसे मिलकर बात करेंगे। वहीं संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे कि वो अपना फैसला वापस लें।’