मेजेंटा लाइन उद्घाटन में नहीं बुलाए गए केजरीवाल, बौखलाई ‘आप’ ने रखी अजब शर्त

मेजेंटा लाइन मेट्रोनई दिल्ली| साउथ दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन मेट्रो का आज उदघाटन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज इसका उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया है.  इस बात से आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है.

मेजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन आज

तीसरे फेज़ में मेजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन के बीच चलेगी, लेकिन शुरुआत में ये कालकाजी मंदिर से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलाई जा रही है. नई लाइन का उद्घाटन कार्यक्रम नोएडा में रखा गया है लेकिन इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया है.

इससे नाराज ‘आप’ नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने दिल्ली सरकार का 50 प्रतिशत हिस्सा लौटने की मांग भी रख दी है.

यह भी पढ़ें : NCR वासियों को पीएम मोदी का क्रिसमस तोहफा, मेट्रो की मेजेंटा लाइन का आज करेंगे उद्घाटन

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि राजनीतिक विरोध की वजह से इतनी नफरत बढ़ गयी है कि प्रधानमंत्री एक चुने हुए मुख्यमंत्री के संग बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अजीब मांग रखी है. सौरभ ने कहा कि फेज 3 में 46 हजार करोड़ खर्च हुए हैं और उसमें से केंद्र सरकार ने महज़ 460 करोड़ खर्च किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी को तमाम हिस्सेदारों का 40 हजार करोड़ रुपए लौटा दें और ख़ुद उदघाटन करें.

यह भी पढ़ें : चीन का करिश्मा… दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भरी पहली उड़ान

बता दें कि, एनसीआर के बाशिंदों को क्रिसमस पर पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को मेट्रो की मजेंटा लाइन का तोहफा देंगे. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

केंद्र व प्रदेश के मंत्रियों, एडीजी सिक्योरिटी, एडीजी जोन, आइजी रेंज समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शनिवार को मुख्यमंत्री खुद तैयारियां देख चुके हैं. इसके पहले भाग का उद्घाटन प्रधानमंत्री सोमवार को करेंगे.

LIVE TV