केदार रुद्रनाथ के कपाट हुए बंद

रिपोर्टर-पुष्कर नेगी -चमोली

चमोली। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट आज कार्तिक संक्रांति के पर्व पर देर शाम विधि विधान से शीतकालीन के लिए बंद कर दिया गये।चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल रूद्रनाथ से गोपीनाथ के लिए रवाना हुई, इस दौरान सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान रूद्रनाथ की चलविग्रह डोली के दर्षन किये।

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ

बता दें, भारत में बहुत सारे शिव मंदिर है लेकिन चतुर्थ केदार भगवान षिव मंदिर एक अनोखा मंदिर हैं, जहां पर भगवान शिव के मुख दर्शन होते हैं, भगवान रूद्रनाथ के छः माह पूजा अर्चना उनके शीतकालीन गददी स्थल गोपीनाथ में होते हैं और 6 माह रूद्रनाथ में होती है, भगवान रूद्रनाथ की यात्रा विकट है यहां पर पहुंचने के लिए 19 किमी की दूरी तय करनी पडती हैI

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ

भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली पंच गंगा चित्र धार और पनार बुग्याल होते हुए रात्रि विश्राम के लिए 18 अक्टूबर को डोली विश्राम के लिए सकलेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेगी ।

यह भी पढ़ें: मिजोरम में स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव की तैयारी पर रावत ने कह दी ये बात, आप भी जानें

19 अक्टूबर को डोली गोपेश्वर स्थिति गोपीनाथ मंदिर में विराजमान हो जायेगी।

LIVE TV