कश्मीरी स्कॉलर मन्नान वानी AMU से निलंबित, जांच में हॉस्टल से लिट्रेचर बरामद

कश्मीरी स्कॉलर मन्नान वानीनई दिल्ली। भारतीय सेना ने कश्मीर से आतंकवादियों का साफाया करने लिए मिशन छेड़ रखा है। लेकिन नए लोग आतंकी संगठनों से जुड़कर सेना की कोशिश पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से पीएचडी रिसर्च स्कॉलर मनन वानी ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है।

खबरों की माने तो वानी के हाथ में एके-47 है, कहा जा रहा है कि वानी ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन कर ली है।

मनन वानी कुपवाड़ा जिले के लोलाब का रहने वाला है। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था। 26 साल का वानी तीन दिन पहले घर आने वाला था। लेकिन उसने घर पर कोई खबर नहीं दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वानी पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां उसने एमफिल की डिग्री भी ली। रविवार को ही वानी के परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:- पुलिसवाले का कबूलनामा, ऊपर से आए आदेश पर बहुतों को किया ढेर

अलीगढ़ के एसएसपी राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मो। हबीब हॉल में उस कमरे की तलाशी ली गई, जहां रिसर्च स्कॉलर मन्नान बानी रहता था। एसएसपी ने कहा है कि मनान वानी छह दिन पहले तक हॉस्टल में ही था। उसके कमरे से कुछ लिट्रेचर बरामद हुआ है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।

ख़बरों के मुताबिक, पीएचडी स्कॉलर मन्नान वानी ने हिज्बुल मुजाहिदीन ज्वाइन कर लिया है। हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि मन्नान वानी के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर पुष्ट नहीं हो सकी है। हथियार के साथ उसकी तस्वीर सामने आने की खबर पक्की है, लेकिन तस्वीर फोटोशॉप की जा सकती है। सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं।

जानकारी के मुताबिक, मन्नान वानी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब का रहने वाला है। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था।

यह भी पढ़ें:- इंटरनेट पर होगा भारत का राज, इसरो लांच करेगा जीसैट-11

26 साल का वानी तीन दिन पहले घर आने वाला था, लेकिन उसने घर पर कोई खबर नहीं दी। वह पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां से उसने एमफिल की डिग्री भी ली है।

‘हालात पर हमारी नजर है’

एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहसिन खान ने बताया कि मनान वानी की इस कृत्य के बाद उसे यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया है। वहीं सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि हालात पर हमारी नजर है।

 इससे पहले भी कई युवाओं में अपनाया था आतंक का रास्ता

बीतें कुछ महीनों में कश्मीरी छात्र और फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान ने ऐसे ही आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया था। वहीँ माजिद खूंखार भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़ा था। हालांकि, बाद में अपनी मां की अपील के कारण उसने आतंकी संगठन को छोड़ दिया और घर वापस आ गया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV