इंटरनेट पर होगा भारत का राज, इसरो लांच करेगा जीसैट-11

इंटरनेटनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को और मजबूती से साकार करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सबसे वजनी संचार उपग्रह जीसैट-11 लॉन्च करने वाला है। जिसके बाद भारत के पास अपना खुद का इंटरनेट सैटेलाइट हो जाएगा, जिससे भारत के सभी गांवों और शहरों में इंटरनेट की स्पीड में काफी वृद्धि होगी।

भारतीय उपग्रह जीसैट-11 का वजन 5.6 टन है। जो की 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। मौजूदा समय में भारत के पास कुल चार टन से ज्यादा वजनी सैटेलाइट भेजने की क्षमता वाले रॉकेट नहीं हैं, जिसके कारण इसे यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी के राकेट एरियन-5 के साथ साउथ अमेरिका के फ्रेंच गुएना स्थित कौरू प्रशिक्षण स्थल से लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- भाजपा नेता की सिंधिया को धमकी, कहा- हम धाकड़ हैं, धाकड़ ही रहेंगे और लगा देंगे ठिकाने

दरअसल जीसैट-11 इसरो के इंटरनेट बेस्ड सैटेलाइट सीरीज का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत के हर कोने में इंटरनेट को तेजी से बढ़ाना है इसके तहत अंतरिक्ष में अगले डेढ़ वर्ष में कुल तीन सैटेलाइट भेजे जाने है, वहीँ सैटेलाइट जीसैट-19 पिछले वर्ष साल जून में भेजा जा चुका है। जिसके बाद अब जीसैट-11 को इस साल जनवरी में और जीसैट-20 को दिसंबर 18 में भेजने की तैयारी है।

यह उपग्रह तीनों मल्टिपल स्पॉट बीम टेक्नोलॉजी पर काम करेगी। भारत 10 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से पृथ्वी अवलोकन उपग्रह कार्टोसैट सहित 31 उपग्रहों का प्रशिक्षण करेगा। जिसमें से 28 उपग्रह अमेरिका के और पांच अन्य देशों के उपग्रह शामिल होंगे।.

यह भी पढ़ें:- देश की इन 10 जगहों पर -40 डिग्री तक पारा, पानी पर चल रहे लोग

इसरो के डायरेक्टर एएस किरण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की इसरो देश को नई क्षमता प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, उपग्रह आधारित इंटरनेट उसका केवल एक संकेत भर है। हमें डिजिटल इंडिया को और मजबूत करने की जरुरत है इस आधार पर हमें भारत के सभी गांवो और शहरो को जोड़ने की जरुरत है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV