‘शहीदों को झंडे से लपेटने के 30 हजार देता है पाकिस्तान’
नई दिल्ली। कश्मीर को हमेशा से अपने देश का हिस्सा बताने वाले पाकिस्तान को आज मुंह की खानी पड़ी है। दरअसल पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के जाने माने नेता ने यह साफ़ कर दिया है कि पाकिस्तान को अब अपनी मनमानी बंद करनी होगी। गिलानी का कहना है कि ये कहां लिखा है कि कश्मीर, पाकिस्तान का है?
ट्विटर ने 45 संदिग्ध खाते किए बंद, रूस से सीधे तौर पर जुड़े होना बनी वजह
बता दें कि मुजफ्फराबाद में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए गिलानी ने कहा कि अभी ऐसी कोई सहमति नहीं बनी है, जिससे कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा साबित हो।
गिलानी ने कहा यह बस मुस्लिम सम्मेलनों द्वारा फैलाया जा रहा एक दुष्प्रचार है।
गिलानी ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने बताया कि मिरवाइज उमर फारूख और सज्जाद लोन के पिता की हत्या के पीछे पाकिस्तान ही था। उनके द्वारा समर्थित जिहादियों ने मुक्ति मोर्चा के 650 से अधिक लोगों की हत्या की।
कटासराज मंदिर: पाक में हिंदू के अधिकारों के लिए हर हद पार कर जाएगी कोर्ट
गिलानी ने बताया कि तथाकथित स्वतंत्रता सेनानियों के मृत शरीर को पाकिस्तानी ध्वज में लपेटने के लिए पाकिस्तान ने 30,000 रुपये का भुगतान किया।
गौरतलब है कि मुक्ति मोर्चा एक ऐसा पक्ष है जोकि भारत और पाकिस्तान दोनों से इस क्षेत्र की पूरी आजादी की मांग करता है।