सुकीर्ति मिश्रा
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दुकानों का आवंटन 20 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बाबत जानकारी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील वर्मा की ओर से साझा की गई है।

डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि आवंटन प्रक्रिया में कॉरिडोर निर्माण से प्रभावित दुकानदार या किरायेदार ही भाग ले सकते हैं। उनके द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि दुकानों के लिए इच्छुक व्यक्ति 20 से 27 अप्रैल तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यालय में सम्पर्क कर अपने कागजात जमा करें। कागजात जमा करने और उनकी जांच के बाद दुकानों का आवंटन होगा।
बता दें की विश्वनाथ धाम बनने के समय इससे प्रभावित हुए दुकानदारों ने लगातार प्रदर्शन किया। इस बीच दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। गौरतलब है कि विश्वनाथ धाम बनने के बाद कई लोगों ने ऑनलाइन दुकानों के आवंटन को लेकर साल 2021 में फ्राड भी किया था जिन्हे पुलिस ने पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था।