‘काला’ पर कलह, कर्नाटक मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दी थलाइवा को सलाह

मुंबई। कर्नाटक में रजनीकांत की फिल्म काला पर लगे बैन का मुद्दा गरमाता जा रहा है। हाल ही में इस पर कार्नाटक हाई कोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट ने जहां इस मामले में दखलअंदाजी न करने की बात करते हुए धनुष के वकील के उन सिनेमाघरों की लिस्‍ट मांगी है, जिनकी सुरक्षा की मांग की गई है। वहीं अब इस मामले पर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री का भी बयान आ गया है।

कर्नाटक में रजनीकांत

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राज्‍य में फिल्म पर लगे बैन का समर्थन किया है। उन्‍होंने डिस्‍ट्रीब्यूटर्स का पक्ष लेते हुए रजनीकांत को कर्नाटक में फिल्‍म न रिलीज करने की बात कही है।

कुमारस्वामी के मुताबिक, ‘राज्य सरकार के रूप में मुझे उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा और मैं इसका ध्यान रखूंगा। यह मेरी जिम्मेदारी भी है। हमें उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा।’ कुमारस्वामी ने कहा, ‘एक मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर एक कर्नाटकवासी के तौर पर मैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर और वितरकों से इस माहौल में फिल्म रिलीज नहीं करने का आग्रह करता हूं।’

कुमारस्‍वामी के बयान के बाद रजनीकांत ने भी अपना पक्ष सामने रख दिया है। उन्‍होंने कहा कि, ‘मैं एचडी कुमारस्वामी की स्थिति को समझता हूं। लेकिन यह कर्नाटक के लिए अच्छा नहीं है। जब मेरी फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो रही है, तो कर्नाटक में फिल्म पर बैन कावेरी जल विवाद मुद्दे को ही हाइलाइट करेगा।’

इसके अलावा उन्‍होंने KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) से भी फिल्‍म पर लगे बैन को हटाने की मांग की है।

बता दें, फिल्म पर बैन राज्‍य में चल रहे कावेरी विवाद की वजह से लगा है। कुछ समय पहले अपनी बात सामने रखते हुए रजनीकांत ने कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी की मात्रा को कम करने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निराशा जताई थी। उन्होंेने बोला था कि इस पर राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक हाईकोर्ट ने नहीं दी ‘काला’ को राहत, रिलीज पर सस्पेंस

रजनीकांत के इस बयान से असंतुष्ट् होने के बाद KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) ने कर्नाटक में उनकी फिल्म काला पर बैन लगा दिया था। इसके बाद मेकर्स ने हाई कोर्ट में फिल्मा पर लगे बैन को हटाने की अपील की थी। साथ ही मेकर्स ने मांग रखी थी कि इसकी रिलीज के लिए सिनेमाघरों को सुरक्षा दी जाए।

इस मुद्दे पर एक्‍टर प्रकाश राज भी अपना पक्ष रख चुके हैं। बाकी सभी राज्‍यों में बिना किसी विरोध के यह फिल्म गुरुवार 7 जून को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV