कर्नाटक हाईकोर्ट ने नहीं दी ‘काला’ को राहत, रिलीज पर सस्पेंस

मुंबई। देश में बहस का कोई भी मुद्दा उठे कहीं न कहीं नुकसान फिल्‍म इंडस्‍ट्री को ही झेलना पड़ता है। फिल्‍म को बैन कराना और उसका विरोध करना इन दिनों फेशन सा होता जा रहा है। हाल ही में रजनीकांत की फिल्‍म काला पर बैन लगा है। राहत की उम्‍मीद में जब मेकर्स ने हाई कोर्ट का रुख किया तो उन्‍हें वहां भी निराशा ही हाथ लगी है। कर्नाटक में काला की रिलीज पर सस्‍पेंस बरकरार है।

कर्नाटक में काला

कर्नाटक में कावेरी विवाद के चलते KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) राज्‍य में फिल्‍म पर बैन लगा दिया था जिसके बाद मेकर्स ने हाई कोर्ट में फिल्‍म पर लगे बैन को हटाने की अपील की थी। साथ ही मेकर्स ने मांग रखी थी कि इसकी रिलीज के लिए सिनेमाघरों को सुरक्षा दी जाए।

हाई कोर्ट ने इस मामले में अपना हाथ पीछे खींच लिया है। कोर्ट ने इस मामले में बीच में पड़ने से साफ इंकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने धनुष के वकील से उन सिनेमाघरों की लिस्‍ट मांगी है जिनके लिए सुरक्षा की मांग की गई है।

कुछ दिन पहले ही पर एक्टर प्रकाश राज ने इस मामले पर सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था कि, ‘फिल्म ‘काला’ का कावेरी जल विवाद से क्या लेना देना है? आखिर फिल्म जगत को ही हमेशा निशाने पर क्यों लिया जाता है? क्या जेडीएस और कांग्रेस लोगों को कानून अपने हाथ में लेने देंगे जैस बीजेपी ने ‘पद्मावत’ के साथ किया था या कॉमन मैन के राइट ऑफ चॉइस को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।’

इसके अलावा प्रकाश ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बोला था कि, ‘कर्नाटक फिल्म चेंबर ने कहा है कि उन्होंने किसी तरह के बैन की तरफदारी नहीं की है लेकिन डिस्ट्रिब्यूटर्स और थिअटर्स के मालिकों पर दबाव बनाया जा रहा है और वे ‘काला’ को रिलीज कर विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं।’

अब कर्नाटक हाई कोर्ट के आए फैसले से काफी हद तक राज्‍य में फिल्‍म के रिलीज होने की उम्‍मीद टूटती जा रही है।

यह भी पढ़ें: संजू ने जिसके लिए लिया था ड्रग, पोस्‍टर में दिखी उसकी पहली झलक

बता दें, रजनीकांत का कावेरी विवाद पर बयान देने के बाद से कर्नाटक में काला पर बैन की मांग उठी थी। असल में कुछ समय पहले अपनी बात सामने रखते हुए रजनीकांत ने कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी की मात्रा को कम करने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निराशा जताई थी। उन्‍होंने बोला था कि इस पर राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए।

रजनीकांत के इस बयान से असंतुष्‍ट होने के बाद KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) ने कर्नाटक में उनकी फिल्‍म काला पर बैन लगा दिया था।

बाकी सभी राज्‍यों में बिना किसी विरोध के यह फिल्म गुरुवार 7 जून को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV