सामने आई योगी की जिंदगी की पहली झलक, ट्रेलर लॉन्च
मुंबई। फिल्म करीब करीब सिंगल का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिलम के ट्रेलर में इरफान खान और पार्वती लीड किरदार में नजर आए हैं। ट्रेलर से पहले फिल्म के कई पोस्टर्स लॉन्च हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही एक GIF इमेज और पोस्टर शेयर कर ट्रेलर रिलीज के समय की याद दिलाई गई थी।
बीते दिन पोटर के जरिए ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दी गई थी। अबतक फिल्म के 8 पोस्टर सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों से फिल्म के लगातार कई पोस्टर लॉन्च किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं सुधरेगी गोपाल एंड गैंग, नया गाना लॉन्च
पोस्टर के जरिए पहले ही बता दिया गया था कि करीब करीब सिंगल एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है। कहानी में ट्विस्ट यह है कि फिल्म एक रेगुलर लव स्टोरी नहीं है। तकरीबन सभी पोस्टर को ‘साथ में जीने मरने वाली लव स्टोरी नहीं है हमारी’ कैप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: इत्तेफाक का नया पोस्टर लॉन्च कर करण ने पूछा सवाल
तनुजा चंद्रा द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसी साल इरफान फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में नजर आए थे। ‘हिंदी मीडियम’ को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से काफी सराहना मिली थी।